Bihar: बिहार का अनोखा तोता, जिसे दूर-दराज से देखने आते हैं लोग, जो हिंदुस्तान जिंदाबाद का लगाता है नारा...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: बिहार का अनोखा तोता, जिसे दूर-दराज से देखने आते हैं लोग, जो हिंदुस्तान जिंदाबाद का लगाता है नारा... जमुई. आप लोगों ने अब तक कई तरह के तोते देखे होंगे जो कई तरह की आवाजें निकाल कर आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. कहीं तोते ऐसे होते हैं जिनकी सुंदरता और इंसान जैसी आवाज लोगों को चकित कर देते हैं. बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड इलाके के सुदूर गांव का एक ऐसा ही तोता इन दिनों काफी चर्चा में है. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के आसपास इलाके में चर्चा का विषय बना यह तोता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है.

खास बात है कि यह तोता जब हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो हाथ समझ वह एक पैर भी उठाता है. तोते को इस तरह मोदी सरकार जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते देखने के लिए कई लोग गांव में पहुंच रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि सुबह के समय यह तोता देर तक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मोदी सरकार जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते रहता है.

घने जंगल से आया है यह खास तोता 

बता दें, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के सुदूर तेतरिया गांव जो भीम बांध जंगल से सटा है. वहां के मंटू साव नाम के एक शख्स ने इस तोते को पाल रखा है. मंटू साव नाम का शख्स इस तोते को 4 साल पहले भीम बांध इलाके के घने जंगल से लाया था और उसी ने इसे ट्रेंड किया है. तोते को पालने वाले मंटू साव ने बताया कि वह खाली समय अपने तोते मोती के पास बैठकर उससे बात किया करता था. फिर कुछ बातें को दोहरने लगा. अब वह तोता इंसान जैसे आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के लिए जिंदाबाद का नारा लगाता है.

दूर-दूर से देखने-सुनने हैं लोग 

इसी गांव के युवक बिल्लू कुमार और अभिषेक कुमार ने बताया कि तोते के जिंदाबाद का नारा को सुनने के लिए कई लोग गांव आते हैं. लगभग चार साल की उम्र वाला यह तोता नरेंद्र मोदी का गुणगान और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के अलावा और भी कई तरह की बोली बोल लेता है. जैसे कि शराब नहीं पीने की चेतावनी वाली बातें या फिर घर के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए हिदायत देना के अलावा छेड़ने पर नहीं छोड़ने की भी धमकी देता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)