Bihar: गैर मर्द से बात करने पर मिली खौंफनाक सजा, महिला को अर्धनग्न कर पेड़ में बांधकर की गई पिटाई, 7 पर केस दर्ज

Digital media News
By -
1 minute read
0
Bihar: गैर मर्द से बात करने पर मिली खौंफनाक सजा, महिला को अर्धनग्न कर पेड़ में बांधकर की गई पिटाई, 7 पर केस दर्ज BIHAR: महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के शिवहर जिले का है जहां एक विवाहिता को गैर मर्द से बात करना भारी पड़ गया। इंसानियत की सारी हदें पार कर ससुरालवालों ने महिला को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पहले तो झूठा आरोप लगाकर ससुर, जेठ और देवर ने महिला को पीटा फिर रातभर पेड़ में बांधकर रखा। महिला रातभर रोती रही लेकिन ससुरालवाले उसे देखने तक नहीं गये। फिर अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गयी इस दौरान महिला को अर्धनग्न करके पीटा गया। भरी पंचायत में महिला का मंगलसूत्र तक उतरवाया गया। महिला रोती रही लेकिन किसी ने एक ना सुनी। 

घायल महिला इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल पहुंची। इलाज के बाद महिला थाने जाकर उसने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसमें ससुराल वालों का भी नाम शामिल है। महिला ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि उसका पति शराबी और जुआरी है जिसके रवैय्ये से परेशान होकर वह मायके में रहती है। 27 जुलाई को वो अपने ससुराल गई थी जहां गांव के ही एक लड़के से बात करते ससुरालवालों ने देख लिया था। 

झूठा इल्जाम लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी फिर घर के बाहर पे़ड़ में रातभर रस्सी से बांधकर रखा गया। वह रोती रही चिल्लाती रही ससुरालवालों का कलेजा नहीं पसीजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)