वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हथनी पानी में खड़ी हुई है और एक मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है लेकिन हथनी (Elephant Viral Video) इतनी बड़ी है कि मगरमच्छ को उससे पंगा लेना भारी पड़ गया. हथनी ने मगरमच्छ की पूंछ पकड़कर पानी में घुमा दिया. इसके बाद हथनी ने मगरमच्छ को पैर से कुचलने की कोशिश की. दोनों के बीच में घमासान लड़ाई देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज beautiful post 4u पर देख सकते हैं. की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और पहली बार हाथी और मगरमच्छ के बीच ऐसी घमासान लड़ाई देखन को मिली है. इस वीडियो को लोग काफी देख रहे हैं और इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है ‘आ गया स्वाद’ तो कोई बोल रहा है ‘कभी हाथी से पंगा नहीं लेगा’.