Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कई खिड़कियों के शीशे टूटे
आरोपी ने मौका पाकर लड़की पर हमला कर दिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं।'' पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुग्राम जिले के सेक्टर-22 इलाके के मोलाहेड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास हुई। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता अपनी मां के साथ घर जा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने हमला किया।
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी और उनके बीच बहस के बाद कुमार अपने कुर्ते से चाकू निकालकर नेहा पर वार करता है। पीड़िता की मां को आरोपी को चप्पल से पीटते और हाथ पकड़कर घसीटते हुए भी देखा जा सकता है। पालम विहार पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार की हत्या...युवती के परिजनों ने आरोपी को मौके से पकड़ किया पुलिस के हवाले...शादी से मना करने पर लड़की को चाकुओं से गोद कर मार डाला#VIDEOVIRAL@DC_Gurugram @mlkhattar @anilvijminister pic.twitter.com/XVeIggPR8Z
— Amit Singh 🇮🇳 (@KR_AMIT007) July 10, 2023
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ