I can’t even blame him pic.twitter.com/lWydnPjk7b
— Lance🇱🇨 (@Bornakang) July 26, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक बिज़ी सड़क पर डांस कर रही है. कई गाड़ियां अपने-अपने रास्ते जाने के लिए लंबी कतार में लगी हुई हैं और ये मोहतरमा सभी गाड़ियों का रास्ता रोककर अपने अजीबोगरीब डांस का हुनर दिखा रही हैं और अपने साथी से वीडियो बनवा रही हैं. महिला को लगा कि कोई उसे कुछ नहीं कहेगा. लेकिन लोग भी कब तक इंतजार करते. लिहाजा एक बाइक वाले को इतना गुस्सा आया कि उसने महिला को एक झापड़ मारकर किनारे हटा दिया और वहां से चला गया.
महिला की हरकत से यूजर्स भी दिखे नाराज
इस तरह की घटनाएं रोड सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े करती हैं. आखिर क्या बिजी रोड पर गाड़ियों का रास्ता रोककर इस तरह की वीडियोज़ बनाई जानी चाहिए? वो भी चंद लाइक्स और व्यूज़ के लिए? ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी ने गाड़ियों का रास्ता रोककर बिजी रोड पर डांस किया हो. इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी लापरवाही भरी हरकतों से बाज़ नहीं आते. आपको भी अक्सर कहीं न कहीं ऐसे लोग दिख जाते होंगे, जिनकी वजह से दूसरों को परेशानियां उठानी पड़ जाती हैं. इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स भी महिला की हरकत को सड़क सुरक्षा चिंताओं से जोड़ रहे हैं.