8 माह के बच्चे को बेचकर खरीदा iphone
पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप रील्स बना रहे थे. पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. सोशल मीडिया पर भी लोग कपल पर गुस्सा दिखा रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
ऐसे खुला मामला-
दरअसल पड़ोसियों ने ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है. फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया. ऐसे में शक होने पर किसी ने पुलिस सूचना दी कि जिस घर पैसों की इतनी तंगी थी कि उसके खाने के लिए सोचना पड़ता था. अचानक उनके पास इतना महंगा iphone कैसे आ गया. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने बच्चे की मां को किया अरेस्ट, पिता फरार
पुलिस इस मामले की जांच की और मां से पूछा की बच्चा कहां है. शुरुआत में तो उसने गुमराह किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया. महिला ने बताया कि उसने अपना बेच दिया है और उन पैसों से ये आईफोन खरीदा है और पैसे का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर जाकर इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए किया. ऐसा भी सामने आया है कि इससे पहले पिता ने अपनी 7 साल की बेटी को भी बेचने की कोशिश की थी. आरोपी पिता जयदेव फरार है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ