यहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. इस घटना में कुल 4 लोगों की उबलते पानी से जल जाने से मौत हो गई. घटना के दौरान चारों ओर चीख पुकार की स्थिति थी और लगभग 70 लोग घायल हो गए. इसमें से 50 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अचानक से आई इस बाढ के चलते कुल 18 लोग मॉल में फंस भी गए थे.
कैसे आई खौलती बाढ़?
मामला Vremena Goda shopping centre का है. माना जा रहा है कि किसी गर्म पानी के पाइप के अचानक फट जाने के चलते ये बाढ़ आई होगी. मामले की आपराधिक जांच की जा रही है.
A hot water pipe bursts in a shopping mall in Moscow, injuring several people according to local media.
— RT (@RT_com) July 22, 2023
Follow us on Odysee: https://t.co/gMbz1a2E5x pic.twitter.com/xUnCPeLJeO
छत तक दिखी भाप ही भाप
कई रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में सेंटर के फ्लोर पर कई इंच ऊपर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. एक क्लिप में दिखाई दिया कि पानी कितना गर्म था फ्लोर की छत तक भाप दिखाई पड़ रही है. एक रूसी समाचार आउटलेट का दावा है कि, बाढ़ के पानी को साफ करने की कोशिश में कई लोगों ने पोछे का इस्तेमाल किया, लेकिन लोग घुटने तक गहरे पानी में फंस गए और उनके पैर झुलस गए.
मामले की हो रही आपराधिक जांच
सेंटर के बाहर की तस्वीरों में आपातकालीन सेवा कर्मियों से भरी कई एम्बुलेंस घायल लोगों को इलाज के लिए ले जाती दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक फंसे हुए 18 लोगों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. रूसी जांच समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि "सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने वाली सेवाओं के प्रावधान, जिसके परिणामस्वरूप लापरवाही के कारण 4 व्यक्तियों की मौत हुई" के आधार पर आपराधिक मामला चलाया जा रहा है.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा 'वर्मेना गोडा शॉपिंग सेंटर में गर्म पानी की पाइप फटने से एक बड़ी दुर्घटना हुई है. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. शहर की सभी सेवाएं, आपातकालीन स्थिति मंत्रालय मौके पर तेजी से काम कर रहा है. ''
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ