Viral Video: जब नाव पर चढ़ने लगा मगरमच्छ, लोगों की हालत हो गई पतली चीखने-चिल्लाने लगे लोग, देखें वीडियो
मगरमच्छ बेहद खतरनाक जीव होते हैं. एक बार अगर उन्होंने हमला कर दिया, तो इंसान की मौत पक्की है. इसी वजह से लोग मगरमच्छों से इतना डरते हैं कि अगर वो टीवी पर दिख जाएं या जू के बंद पिंजड़े में नजर आ जाए, लोगों को डर एक बराबर ही लगता है. सोचिए कि जब वही मगरमच्छ ठीक आपके सामने आ जाए तो क्या हालत होगी! एक वीडियो वायरल (Crocodile climb on boat video) हो रहा है जिसमें लोगों का खौफ साफ देखने को मिल रहा है, जिनके सामने अचानक एक बड़ा मगरमच्छ आ जाता है.इंस्टाग्राम अकाउंट @earth.reel पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक मगरमच्छ नाव (Crocodile on boat viral video) पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. झील या तालाब में नाव पर यात्रा करना वैसे तो मजेदार अनुभव होता है पर जब पानी के अंदर मगरमच्छ रहते हों तब स्थिति ज्यादा चिंताजनक हो जाती है. पानी मगरमच्छों का घर है, वो अचानक से हमला कर देते हैं.
नाव पर चढ़ने लगा मगरमच्छ
इस वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. एक नाव झील के किनारे रुकी दिख रही है. अचानक पानी में से एक मगरमच्छ बाहर आता है और नाव पर चढ़ने की कोशिश में लग जाता है. वो अपना मुंह खोलकर ऊपर आने लगता है. तभी एक व्यक्ति उसके मुंह के ऊपरी हिस्से पर हाथ रखकर उसे ढकेल देता है जिससे वो पानी के अंदर लौट जाता है. न जाने कैसे आदमी के अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि उसने मगरमच्छ के चेहरे पर हाथ रख दिया!
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसे मौके पर दूसरी तरफ से कूद जाना चाहिए था. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मगरमच्छ सिर्फ पार्टी करना चाह रहा होगा, इसलिए ऊपर आया था. एक ने कहा कि उसे अपना पालतू बना लो. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मगरमच्छ कोई पपी है जो खाने की तलाश में ऊपर आया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ