Viral Video: स्पेन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह बह गई गाड़ी, VIDEO वायरल

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: स्पेन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह बह गई गाड़ी, VIDEO वायरल  Spain floods: स्पेन में इस समय हालात ठीक नहीं है. बारिश और बाढ़ की वजह से यहां त्राहिमाम मचा हुआ है. कई शहरें जलमग्न हैं. पूर्वोंत्तर स्पेन का शहर जरागोजा की स्थिति काफी खराब है. यहां की सड़कों पर कारें बह रही हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. इस कारण यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पानी में कार बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अचानक आई बाढ़ के कारण कुछ ड्राइवर भी अपनी कार में फंसे हुए हैं. उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. वहां की अथॉरिटी ने लोगों को इस समय कहीं भी यात्रा करने से मना कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोंत्तर स्पेन में आज भी आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पानी में बह गई कारें,



आशंका जताई जा रही है कि इस बारिश के बाद बाढ़ से कई इलाके और भी प्रभावित हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों की बारिश में बाढ़ जैसे हालात बन गए. सड़कों पर पानी भर गया.


बता दें कि कुछ महीने पहले भी स्पेन में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई थी. उस समय भी आलम कुछ ऐसा ही थी. मई में आई बाढ़ में भी कारें बहने की खबरें सामने आई थीं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)