जानिए कौन हैं कमांडेंट, मनीष दुबे, जिनके प्यार में पड़ Jyoti Morya ने अपने पति आलोक मौर्य को दिया धोखा...

Digital media News
By -
3 minute read
0
जानिए कौन हैं कमांडेंट, मनीष दुबे, जिनके प्यार में पड़ Jyoti Morya ने अपने पति आलोक मौर्य को दिया धोखा... Who is Commandant Manish Dubey: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी बरेली की SDM ज्योति मौर्य की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सफाईकर्मी की नौकरी करने वाले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। उसने उसे पढ़ाने में इतना पैसा खर्च किया और अब वह उसे छोड़ रही है।

इसके बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर मनीष दुबे हैं कौन..., क्या वो शादीशुदा हैं और उनकी ज्योति मौर्य से मुलाकात कैसे हुई...? तो चलिए आपको बताते हैं मनीष दुबे के बारे में...?

 

कौैन हैं होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष दुबे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं। वर्तमान में मनीष दुबे होमगार्ड के कमांडेंट हैं और गाजियाबाद में पोस्टेड हैं। उनकी उम्र 33 साल बताई जा रही है। मनीष दुबे भी शादीशुदा हैं। हालांकि उनके परिवार में बारे में फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कैसे शुरू हुई SDM ज्योति मौर्य और मनीष दुबे की Love Story

SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उनकी और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। शादी के बाद उनके बीच सबकुछ ठीक था। आलोक ने कहा, मैंने और परिवार ने मिलकर ज्योति की की पढ़ाई का खर्च उठाया, लोन लिया ताकि वह राज्य सरकार अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर सके।

2015 में ज्योति को सफलता मिली और उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की। इसी साल ज्योति और आलोक माता-पिता भी बने और उन्हें जुड़वां बेटियां हुईं।

आलोक बताते हैं कि, पिछले 3-4 सालों में उनके और ज्योति के रिश्ते बदल गए। एसडीएम बनने के बाद ज्योति उन्हें अपमानित करने लगी और नीचा दिखाने लगी। यही वो वक्त हो सकता है जह ज्योति और मनीष दुबे की दोस्ती हुई होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति और मनीष की मुलाकात किसी आधिकारिक दौरे के दौरान हुई है। काम की वजह से दोनों की एक-दूसरे से जान-पहचान हुई और दोनों नजदीक आए।

पति आलोक ने कहा, एक दिन मुझे पता चल गया कि ज्योति का गाजियाबाद में एक होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर शुरू हो गया है। आलोक ने दावा किया है कि 2020 में उन्होंने ज्योति और मनीष को लखनऊ के एक होटल में रंगे हाथ पकड़ा था।

इंडिया टुडे के मुताबिक आलोक ने कहा कि उसे ज्योति का आधिकारिक दौरे के नाम पर बार-बार लखनऊ जाने पर शक हो गया था। इसलिए उसने ज्योति का पीछा किया और लखनऊ पहुंचा। आलोक ने दावा किया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी मनीष के साथ होटल में एक ही कमरे में रातें बिताती थी। होटल के कमरों की बुकिंग मनीष कराता था।

आलोक ने दावा किया कि उसने ज्योति और मनीष को 2020 में होटल से निकलते हुए पकड़ लिया था। उसी वक्त ज्योति ने बताया कि मनीष से वो प्यार करती है और दोनों रिश्ते में हैं।

वहीं ज्योति मौर्य का कहना है कि उनके और आलोक के रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है। कोर्ट में उनका आलोक के साथ तलाक का मामला चल रहा है।

SDM ज्योति मौर्य का परिवार ही नहीं, 'प्रेमी' मनीष दुबे के घर में भी हो रही है कलह, अब पत्नी ने कही ये बात

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)