अजब गजब Desk
भाजपा के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के वीडियो के दृश्य को एक्स पर शेयर किया है।
भाजपा नेता ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कोलकाता के परेड ग्राउंड में आयोजित श्रीमद्भगवद गीता के सामूहिक जप के लिए सामुदायिक कार्यक्रम 'लोक्खो कंठे गीता पथ' के ये दृश्य 18वीं शताब्दी से हिंदू पुनर्जागरण आंदोलनों की भूमि के रूप में बंगाल की समृद्ध विरासत की याद दिलाते हैं।"
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "बंगाल ने, समय-समय पर, हिंदू धर्म की सभी धाराओं में पुनरुत्थान में योगदान दिया है और यहां तक कि इसका नेतृत्व भी किया है।
यहां तक कि बंगाल में जन्मे सुधारवादी आंदोलन भी सनातन धर्म के वैदिक और उपनिषदिक सिद्धांतों के आसपास केंद्रित रहे हैं। बंकिम चंद्र के आनंदमठ को संन्यासी विद्रोह के संदर्भ में देखना होगा, जिसका हिंदू समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा। आनंदमठ के लिए बंकिम द्वारा रचा गया गीत वंदे मातरम भारतीय राष्ट्रवाद का मंत्र बन गया।"These visual from the ‘Lokkho Kanthe Gita Path', the community event for collective chanting of Srimad Bhagavada Gita, held at the Parade Ground in Kolkata, is a reminder of Bengal’s rich legacy as the land of Hindu renaissance movements, since the 18th century.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 24, 2023
Bengal has, time… pic.twitter.com/zsB1BlZ85b
आपको बता दें कि आयोजकों के अनुसार गीता पाठ के लिए 1,30,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था। रविवार प्रातः काल से ही ब्रिगेड परेड मैदान में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। विश्व के विभिन्न स्थानों से 300 से अधिक साधु-संन्यासी भी यहां पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ