पटना:-नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बागमती जहां मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं कमला बलान खतरे के निशान के पास पहुंच गई है. इधर, सरकार बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर तैयार है.
✍🏻: ब्रेकिंग
मोतिहारी
हरसिद्धि के एक और मरीज की सदर अस्पताल में हुई मौत।
परिजन बता रहे है शराब पीने से हुई है मौत।
कल भी हरसिद्धि के बैरिया डीह पंचायत के एक रिटायर्ड फौजी की हुई थी मौत।
उसके भी परिजन का है कहना, शराब पीने से हुई है मौत।
दो दिन में बैरियांडीह पंचायत के दो लोगो की हुई संदिग्ध मौत।
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का होगा खुलासा.....इधर हरसिद्धि पुलिस ने इलाके के शराब विक्रेता के यहाँ दबिश देना किया शुरू।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ