Viral Video: अद्भुत नदी, इंसान के चलने पर रुक जाती है, और इंसान के ठहरते ही लगती है बहने! जानिए इसका राज, VIDEO
Optical Illusion: इस दुनिया में आप जो भी देख रहे हैं, जरूरी नहीं है कि वो असल में मौजूद हो या उसी प्रकार हो जैसा आप उसे देख पा रहे हैं. कई बार कुछ चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी हमें दिखाई देती हैं. ऐसी चीजें ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों का भ्रम भी हो सकती हैं. हाल ही में ऐसा ही भ्रम एक नदी में देखने को मिल रहा है, जिसे लोग अनोखी नदी समझ ले रहे हैं. इस नदी (River stops moving with human movement video) की खासियत ये है कि ये इंसान के चलने पर रुक जा रही है और जब इंसान ठहरता है तो नदी चलने लगती है. जानिए आखिर ये चमत्कार मुमकिन कैसे हो रहा है?इसे जादू, चमत्कार या कोई आलौकिक चीज मत समझ लीजिएगा क्योंकि ये सिर्फ नजरों का धोखा है. इसे आप ऑप्टिकल इल्यूजन समझ सकते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट @amazingsciencez पर हैरान करने वाले वीडियोज (amazing science videos) पोस्ट किए जाते हैं जो साइंस से जुड़े होते हैं. हाल ही में ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक नदी (river stop optical illusion) बहती हुई नजर आ रही है. एक महिला इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रही है. जैसे ही वो कैमरा लेकर चलने लगती है, नदी बहते-बहते रुक जाती है, ऐसा लगता है जैसे वो अचानक से पॉज़ हो गई है. पर जैसे ही महिला रुक जाती है, नदी फिर से बहने लगती है.
ऑप्टिकल इल्यूजन का अनोखा नमूना
ये ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से हो रहा है. इसे Parallax Effect कहते हैं. दरअसल, हमारा मस्तिष्क अग्रभूमि (foreground) की वस्तुओं के सापेक्ष गति का आकलन करता है. इस वीडियो के अनुसार समझाएं तो आप देख सकते हैं कि महिला किसी गाड़ी में बैठी है. जब गाड़ी चलती है तो फोरग्राउंड में, यानी ठीक सामने नजर आ रही बर्फ की चादर और लकड़ी की टहनियां भी चलने लगती हैं. उसकी तुलना में नदी ठहरी हुई लगने लगती है. पर जब गाड़ी रुकती है तो सामने का फोरग्राउंड रुक जाता है और नदी चलने लगती है. ये आम जिंदगी में अक्सर देखने को मिलता है बस हम गौर नहीं करते.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स ने नदी को पॉज़ कर दिया होगा. एक ने कहा कि ये रिलेटिव वेलॉसिटी (Relative velocity) की वजह से होता है. एक ने कहा कि वो पहाड़ों को देख रहा था, उसे समझ ही नहीं आया कि वीडियो में क्या दिखाया जा रहा है! कुछ लोगों ने तो वीडियो को ही फेक बता दिया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ