ऑप्टिकल इल्यूजन का अनोखा नमूना
ये ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से हो रहा है. इसे Parallax Effect कहते हैं. दरअसल, हमारा मस्तिष्क अग्रभूमि (foreground) की वस्तुओं के सापेक्ष गति का आकलन करता है. इस वीडियो के अनुसार समझाएं तो आप देख सकते हैं कि महिला किसी गाड़ी में बैठी है. जब गाड़ी चलती है तो फोरग्राउंड में, यानी ठीक सामने नजर आ रही बर्फ की चादर और लकड़ी की टहनियां भी चलने लगती हैं. उसकी तुलना में नदी ठहरी हुई लगने लगती है. पर जब गाड़ी रुकती है तो सामने का फोरग्राउंड रुक जाता है और नदी चलने लगती है. ये आम जिंदगी में अक्सर देखने को मिलता है बस हम गौर नहीं करते.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स ने नदी को पॉज़ कर दिया होगा. एक ने कहा कि ये रिलेटिव वेलॉसिटी (Relative velocity) की वजह से होता है. एक ने कहा कि वो पहाड़ों को देख रहा था, उसे समझ ही नहीं आया कि वीडियो में क्या दिखाया जा रहा है! कुछ लोगों ने तो वीडियो को ही फेक बता दिया.