Gurugram: ऑटो में 13 घंटे तक घूमती रही महिला,जब ड्राइवर ने मांगा पैसा तो ड्राइवर पर भड़की महिला, देखिए वीडियो

Digital media News
By -
0
Gurugram: ऑटो में 13 घंटे तक घूमती रही महिला,जब ड्राइवर ने मांगा पैसा तो ड्राइवर पर भड़की महिला, देखिए वीडियो दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला ने कैब बुक कर कई घटें तक घूमती रही लेकिन जब ड्राइवर ने पैसे मांगे तो बवाल कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सड़क पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों और आम लोगों से भी बहस करती दिखाई दे रही है। महिला और ड्राइवर के बीच हुआ विवाद

ड्राइवर का कहना है कि महिला ने रात को दस बजे एप्प से कैब बुक किया था। वह काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही। ड्राइवर ने बताया कि जब मैंने कहा कि आप मुझे लोकेशन बताओ कि कहां जाना है या पेमेंट देकर मुझे छोड़ तो महिला ऑनलाइन पेमेंट कराने की बात कह इधर उधर घुमाती रही। करीब 13 घंटे बाद सुबह 11 बजे ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर दिया था, जिसके बाद तो महिला और भी भड़क गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस के आने के बाद महिला और भड़क गई, लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने वाले लोगों से भी महिला उलझने लगी। इतना ही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी धमका रही है और केस करने की धमकी दे रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)