जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-66 से सटे मामूरा की गली नंबर 5 में बिरयानी की दुकान चलाने वाला एक शख्स द्वारा रात के समय सड़क पर पड़े एक चूहे को अपनी स्पैंडर बाइक से कुचलकर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता-पाजामा और टोपी पहने एक शख्स कैसे अपनी बाइक को आगे-पीछे कर सड़क पर पड़े चूहे को कुचल रहा है।NOIDA
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 21, 2023
मामूरा सेक्टर 66 स्थित खान बिरयानी के मालिक ने बाइक से चूहे को कुचल- कुचल कर मारडाला , जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है !!PS फेज 3 @CP_Noida@noidapolice@Uppolice @CMOfficeUP #chuhamurder #viralvideo #Mamura #Noida pic.twitter.com/RzBdqRE924
नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस ने जैनलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने एक बयान जारी कर यह साफ कर दिया है कि यह गिरफ्तारी ग्राहकों से लड़ाई-झगड़े को लेकर की गई है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''आज दिनांक 24/07/2023 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पाया गया कि जैनलाउद्दीन पुत्र मतलूब अहमद निवासी गली नंबर-5, मामूरा नोएडा, अपनी बिरयानी की दुकान पर ग्राहकों से पैसों को लेकर झगड़ा कर रहा था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जैनलाउद्दीन को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जैनलाउद्दीन और उत्तेजित होकर फसाद करने लगा। इस पर पुलिस द्वारा जैनलाउद्दीन को सीआरपीसी की धारार 151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई है।''
पुलिस ने आगे कहा कि उपरोक्त गिरफ्तारी को सोशल मीडिया में चूहे के प्रकरण से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। कृपया चूहे से संबंधित वायरल वीडियो का इस गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ