जबरदस्त डांस कर रही सीमा हैदर का Viral Video
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कई पुराने और नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें सीमा लहंगा पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. सीमा 'हाई किस्मत फूटी' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में दो-तीन महिलाएं और नजर आ रही हैं जो ताली बजा रही हैं. बीते दिनों सचिन ने सीमा हैदर के लिए गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
किस किस को लगता है सीमा हैदर एक नाचने वाली है उसके जितने वीडियो देखे एक ही जगा और कपड़े अलग अलग होते हैं#SeemaHaider pic.twitter.com/5m4hhUHj6V
— cuffy (@CuffyAk) July 17, 2023
यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से की पूछताछ
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया यह बिल्कुल डांसर की तरह लग रही है. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया किया कि अगर भारत में रह गई तो जम जाएगी. इसके अलावा सीमा हैदर सचिन के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें यूपी एटीएस की टीम ने 17 जुलाई को सीमा हैदर से पूछताछ की थी. सीमा हैदर के इस केस में लगातार एक के बाद एक नई परतें खुल रही हैं. बीते दिनों उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं. उन्होंने 2022 में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसमें अब तक 9 बार यूजर नेम बदला जा चुका है.