आपको बताते चलें कि नाबालिग मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। बीते 14 जुलाई को ननिहाल जाने की बात कह कर घर से निकली थी। जिसके बाद उसका प्रेमी चंदन पहले से ही सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर में इंतजार कर रहा था। जैसे ही नाबालिग अपने प्रेमी के पास सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर पहुंची। वहां से दोनों प्रेमी के घर सीतामढ़ी जिले के बाराडीह चले गए। जहां पहुंचने के बाद नाबालिग युवती के प्रेमी चंदन कुमार ने रिश्ते में लगने वाले अपने चाचा मुन्ना सिंह के साथ उस युवती की शादी करा दी।
वही नाबालिग के परिजन उसके के घर से फरार होने के बाद औराई थाना पहुंचकर अपने लड़की की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद औराई थाना की पुलिस लगातार लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही थी। इसी बीच औराई थाना के पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की लड़की सीतामढ़ी जिले के एक गांव में है। जिसके बाद औराई थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी जिले के बाराडीह गांव पहुंचकर छापेमारी की। जहां से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। वही मुन्ना सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी में नाबालिग के प्रेमी चंदन कुमार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। जिसके बाद औराई थाना की पुलिस गिरफ्तार मुन्ना सिंह को लेकर औराई थाना पहुंची। वही गिरफ्तार मुन्ना सिंह से पूछताछ के बाद औराई थाना की पुलिस ने मुन्ना सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वही नावलिग के कथित प्रेमी चंदन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर औराई थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ