Seema को पाकिस्तान भेज दिया जाए या फिर भारत में ही रहने दिया जाए, मिला ये जवाब, साथ ही जानें अब तक का अपडेट...

Digital media News
By -
3 minute read
0
Seema को पाकिस्तान भेज दिया जाए या फिर भारत में ही रहने दिया जाए, मिला ये जवाब, साथ ही जानें अब तक का अपडेट... पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की जब से लव स्टोरी सामने आई है तब से कई तरह के दावे हुए कई तरह के खुलासे हो चुके हैं। केंद्रीय एजेंसियां जासूसी के एंगल से जांच कर रही हैं। हाल ही में सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की चर्चा चली। अब मामला राष्ट्रपति भवन की दहलीज तक जा पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, सीमा ने भारत की नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका का भी रुख किया है। मीडिया से बातचीत में देश के जाने माने वकील एपी सिंह ने खुद को सीमा का वकील बताया। साथ ही बताया कि सीमा को लेकर एपी सिंह ने राष्ट्रपति को दया याचिका दाखिल की। ऐसे में अब दो तरह के लोग सामने आ रहे हैं। जिसमें एक पक्ष सीमा को डिपोर्ट करने के पक्ष में है तो दूसरा उसे भारत की नागरिकता दिए जाने के समर्थन में। हाल ही में एक एक मीडिया समूह की ओर से इसको लेकर एक सर्व किया गया। जिसमें लोगों ने अपने-अपने मत रखे। 

जानकारी के अनुसार, सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर भारत में ही रहे या फिर... उसे वापस पाकिस्तान ही भेज दिया जाना चाहिए। हैरान करने वाली बात ये है कि सर्वे में भाग लेने वाली जनता में करीब 75 फीसदी लोगों ने यह जवाब दिया कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाना चाहिए। महज 25 फीसदी लोगों ने ही यह इच्छा जताई है कि सीमा को यहीं रहने दिया जाए। 

18 घंटे की पूछताछ में सीमा ने दिए बेबाकी से जवाब
सीमा हैदर के पाकिस्तान से नोएडा आने की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझी हुई है। सीमा हर सवाल का सटीक जवाब और आत्मविश्वास से दे रही है। यूपी एटीएस की 18 घंटे की पूछताछ में सीमा ने जिस बेबाकी से जवाब दिए, ऐसा लगता है मानो उसे किसी ने ट्रेंड किया था। एजेंसियों को शक है कि सीमा का भारत आने का मकसद कुछ और भी हो सकता है। 

अब सीमा का होगा मनोवैज्ञानिक परीक्षण
जांच एजेंसी ने सीमा हैदर के मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने की सलाह दी है। अब जांच एजेंसियां सीमा का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करवा सकती है। इसे लेकर एजेंसियां मंथन कर रही हैं। एजेंसियां टेस्ट के लिए इजाजत के लिए जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पूछताछ के दौरान सीमा के व्यवहार को असामान्य करार दिया है। इसी वजह से परीक्षण कराने की सलाह दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीमा उलझे हुए सवालों से बचने का प्रयास करने के लिए कभी रोती तो कभी मुस्कुराने लगती है। 

सचिन से अधिक पूछताछ नहीं करने देना चाहती सीमा 
सीमा सचिन से अधिक पूछताछ नहीं करने देना चाहती। सचिन से सवाल पूछने पर कहती है कि उसकी कोई गलती नहीं है, जो पूछना है मुझसे पूछ लो। लेकिन सीमा किसी भी सवाल पर नाराजगी या गुस्सा नहीं प्रकट करती। पूछताछ में उसने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया था। उधर, जब सचिन मीणा से सवाल किए तो सीमा यह कहती दिखाई दी कि उसकी कोई गलती नहीं है। जो भी सवाल करने हैं, उससे ही किए जाएं। सबसे ज्यादा शक इस बात पर है कि सीमा हैदर ने किसी भी सवाल पर आपा नहीं खोया।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)