Motihari: चोरी की बाइक खरीद कर जा रहे दो युवक पकड़ाए। पकड़े गए युवक पांच हजार में खरीदे थे चोरी के बाइक...
हरसिद्धि।
चोरी की बाइक खरीद कर जा रहे दो युवक पकड़ाए।
पकड़े गए युवक पांच हजार में खरीदे थे चोरी के बाइक।
दुदही गांव के बगल से बाइक सहित पकड़े गए है युवक।
दुदही के शिक्षक प्रभु प्रसाद की है बरामद बाइक।
10 माह पूर्व शिक्षक के घर से चोरी हुई थी बाइक।
शिक्षक के पड़ोसी के यहां रखी गई थी चोरी की बाइक।
पकड़े गए दोनो युवक ने कहा, पांच हजार में खरीदकर ले जा रहे थे बाइक।
सुगौली के भटाहा के रहने वाले है पकड़े गए युवक।
मामले को रफा दफा करने में कुछ लोग है जुटे।
पकड़े गए युवक से हो सकती है बड़े बाइक गिरोह की खुलासा।
शिक्षक ने कहा, पुलिस को दे दी गई है सूचना।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ