*मोतिहारी*
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा कॉलोनी में आम का पेड़ जलाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई। मारपीट में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मामले में उत्तम नंदी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने राजू कुमार दास, राकेश कुमार दास, निवेदन दास, निवेदन दास की पत्नी को आरोपित किया है। कहा है कि उक्त आरोपितों ने मंगलवार को उसके 20 आम के पेड़ को जला दिया। जिसको लेकर वह आरोपितों से पूछताछ करने गया था। पूछताछ करने पर आरोपितों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला सुनकर उसे बचाने गई पत्नी, बहु व पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने उसकी पत्नी का आभूषण भी छीन लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ