Motihari: मोतिहारी से NIA का मोस्ट वांटेड याकूब गिरफ्तार, PFI के मुख्य सरगना से थाने में हो रही पूछताछ...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari: मोतिहारी से NIA का मोस्ट वांटेड याकूब गिरफ्तार, PFI के मुख्य सरगना से थाने में हो रही पूछताछ...
मोतिहारी* एनआईए का वान्टेड और पीएफआई उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को एटीएस ने पटना और मोतिहारी जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने उसे मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा किया है. पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद चकिया के रहने वाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता दिखाई दे रहा है. याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी, लेकिन हर बार वह बार पुलिस और जांच एंजेसी को चकमा दे कर फरार हो जाता था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)