रिशु अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए अपने दादा स्व राजा सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया,पर यह विडंबना भी अजीब है कि रिजल्ट आने के दो माह पूर्व ही उसके दादा इस दुनिया से चले गए। वही चाचा रविन्द्र सिंह,गजेंद्र सिंह,शिवम कुमार ,अभय सिंह,अभिषेक कुमार ,राकेश कुमार मिश्रा,अरविंद सिंह , राजेश कुमार आदि ने रिशु की सफलता पर खुशी जताई है।
Motihari: कोटवा थाना क्षेत्र के रिशु ने CA की परीक्षा मे मारी बाज़ी, बधाई देने के लिए, उमड़ी भीड़...
By -
जुलाई 17, 20231 minute read
0
Motihari: कोटवा थाना क्षेत्र के रिशु ने CA की परीक्षा मे मारी बाज़ी, बधाई देने के लिए, उमड़ी भीड़... पूर्वी चंपारण,16 जुलाई(हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखंड के जसौली गांव निवासी जितेंद्र सिंह व मिथलेश देवी के पुत्र रिशु राज ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड ही नही जिले को भी गौरवांवित किया है।रिशु की सफलता पर परिजनों के अलावे गावं मोहल्ले के लोग बधाइयां देते नही थक रहे। रिशु की प्रारंभिक परीक्षा मोतिहारी के निजी विद्यालय से हुई,2012 में 10 वी डीपीएस से उत्तीर्णहुए। बी कॉम की पढ़ाई पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय से हुई।बाद में वे दिल्ली चले गए और वहां रहकर तैयारी की और द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंटेंट ऑफ इंडिया संस्थान से सीए की पढ़ाई कर सफलता अर्जित की। रिशु निकाशा के भी सदस्य रहे है।