पिछले 3 साल के अंदर किसी का अगर मोबाइल सेट गुम हुआ है तो वह भी उक्त नंबर पर सूचना देकर पुलिस को अपना डिटेलस उपलब्ध करा देंगे तो संभव है कि मोबाइल ढूंढ दी जाएगी। मोतिहारी पुलिस के इस कदम से जिलेवासियों को बेहतर सेवा मिलेगी।
Motihari: मोतिहारी पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, मिल सकेगा खोया हुआ मोबाइल... जानिए कैसे...
By -
जुलाई 17, 20231 minute read
0
Motihari: मोतिहारी पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, मिल सकेगा खोया हुआ मोबाइल... जानिए कैसे...पूर्वी चंपारण,16 जुलाई(हि.स.)। जिला पुलिस ने जिले में कहीं से भी पुलिस को सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किया है।यह नम्बर 9470248818 है , जिसपर घटना,दुर्घना या अपराध एवं अपराधी से सम्बंधित जानकारी पुलिस को दी जा सकती है। सूचना देने वाले कि जानकारी बिल्कुल गोपनीय रखी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ