Motihari: तालिबानी सजा मामले में पूर्व मुखिया के घर पर हुए तोड़ फोड़ मामले में 26 नामजद सहित कई अज्ञात पर हुआ एफआईआर दर्ज।
मोतिहारी
*✍️पूर्व मुखिया के घर पर हुए तोड़ फोड़ मामले में 26 नामजद सहित कई अज्ञात पर हुआ एफआईआर दर्ज।नामजद में वर्तमान मुखिया पति सहित एक जाति के नेता भी है शामिल। उक्त नेता के उकसावे पर हंगामा होने का है आरोप। पीपरा थाना के सागर पंचायत के मधुडीह का है मामला।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ