Motihari: मदरसा भेजने के आड़ में मानव तस्करी, मोतिहारी के 22 बच्चो को करवाया गया मुक्त, सहित पढ़िए जिले की 5 बड़ी खबरें.…

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari: मदरसा भेजने के आड़ में मानव तस्करी, मोतिहारी के 22 बच्चो को करवाया गया मुक्त, सहित पढ़िए जिले की 5 बड़ी खबरें…


ब्रेकिंग
मोतीहारी।
हरसिद्धि में फाइनेंस कर्मी से लुट मामले में एफआईआर दर्ज।
मठ लोहियार सरेह में पिस्टल के बल पर लुटा गया था 1.12 लाख रुपए।
मुरारपुर व मानिकपुर से कलेक्शन कर हरसिद्धि लौट रहे थे लोन ऑफिसर।
हरसिद्धि पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी।


ब्रेकिंग
मोतीहारी।
हरसिद्धि के सेवारहा बाजार से दो बाइक चोर पकड़ाया।
बाइक चोरी करते हुए पकड़े गए है चोर।
पकड़े गए दोनो चोर को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा।
पूर्व में कई बाइक की हो चुकी है चोरी।
पूर्व मुखिया योगी सिंह के दरवाजे से भी चोरी हो चुकी है बाइक चोरी।


ब्रेकिंग
मोतिहारी

मदरसा भेजने के आड़ में मानव तस्करी मामले में तस्करों के चंगुल से बच्चो को करवाया गया मुक्त।पटना के प्लेटफार्म संख्या दो से बच्चों को किया गया बरामद।
सभी 22 बच्चे पूर्वी चंपारण के रहने वाले है...पटना इंदौर एक्सप्रेस से सभी बच्चों को आरपीएफ की टीम ने किया है रेस्क्यू।

Bettiah
बेतिया में बेकाबू थार का कहर, बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, महिला समेत तीन की मौत; नशे में धुत्त चालक गिरफ्तार*
 पश्चिम चंपारण में तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। मनुआपुल-बेतिया मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन छावनी ओवरब्रिज से 50 मीटर पश्चिम एक थार जीप ने सोमवार की शाम 8:15 बजे चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई है।

सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया गांव निवासी कुंदन कुमार (19 वर्ष) की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सभी घायल और मृतक दो बाइक पर सवार थे। थार जीप चालक की पहचान मनुआपुल थाने के भरपटिया गांव निवासी रणविजय उर्फ बड़े सिंह के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत्त था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों में कालीबाग ओपी के समीर कुमार (22 वर्ष) एवं सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया गांव निवासी नितेश कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं। अभी तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नशे में धुत्त थार जीप चालक ने सर्विस लेन को तोड़कर दो अलग-अलग बाइक से जा रहे चार लोगों को रौंद दिया। नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि महिला समेत तीन की मौत हो गई है। थार जीप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी जांच कराई जा रही है।


ब्रेकिंग।
मोतिहारी।
खेत मे पानी पटवन करने को लेकर दो गाँव के ग्रामीणों के बीच हुआ मारपीट।सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे एसडीएम और डीएसपी के समझाने के बाद विवाद हुआ शांत।चिरैया थाना क्षेत्र की है घटना।


ब्रेकिंग
मोतिहारी
दुकान बंद कर घर जा रहे शर्मा हार्डवेयर दुकान के मालिक से देर रात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार करीब एक लाख रुपए की लूट किया। घायल को इलाज के लिए पुलिस ने मोतिहारी भेजा। सुगौली के फुलवरिया पंचायत भवन के समीप की घटना।

Source: digital media news 
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)