Haryana: नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प बिगड़े हालात, धारा-144 लागू , इंटरनेट सेवा बंद, जानिए क्या हैं मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
Haryana: नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प बिगड़े हालात, धारा-144 लागू , इंटरनेट सेवा बंद, जानिए क्या हैं मामला हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकली एक शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बल बुलाया गया है.

नूंह हिंसा में एक होमगार्ड की मौत, जबकि दो पुलिस अधिकारियों के घायल होने खबर है. इस बीच नूंह में बिगड़े हालात का असर दूसरे जिलों में देखने को मिल रहा है. बहादुरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 9 मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया. वहीं सोहना बाईपास पर भी बवाल की खबर है.

दरअसल नूंह जिले के कई लोगों की जान लेने का आरोप मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर है. उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा, जिस पर इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था.

क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्म था. बताया जा रहा है कि कुछ भीड़ ने मोनू मानेसर और उसके साथियों को शोभा यात्रा के दौरान देख लिया. इसके बाद नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ और गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया.

पुलिस ने भी घटना को शांत करने के लिए फायरिंग की. कुल मिलाकर इलाके के हालात तनावपूर्ण हैं और कई जगह छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही नूंह में धारा-144 लगाई गई है.


शहर में हालात के मद्देनजर एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. घटना के बाद रूट को नूंह-होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)