वायरल वीडियो मामले में आया था ट्विस्ट
जिसे पति समझा, वो निकला कोई और...
महिला बोलीं- मैं हिम्मत नहीं हारुंगी
यूपी के बलिया की रहने वाली जानकी 10 साल पहले बिछड़े पति से मिली, तो भावुक हो गई और उसकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब जानकी को मालूम चला कि जिसे वो घर लेकर आई है वो असल में उसका पति नहीं कोई दूसरा ही व्यक्ति है। जानकी की खुशियां चंद ही घंटों में छिन गई।
यह भी पढ़ें: Viral Video: भाई को बचाने के लिए मौत से लड़ गई लड़की, हिम्मत के आगे सैलाब ने टेके घुटने
'तलाश का सिलसिला जारी रहेगा...'
हालांकि महिला का कहना है कि वो अब भी हार नहीं मानेगी और अपने पति की तलाश जारी रखेगी। जानकी का कहना है कि इस बार किस्मत ने धोखा दे दिया, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे प्रयासों से एक घर को उसका बेटा मिल गया। उन्होंने कहा कि मेरा पति 10 साल से लापता है, लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारुंगी और पति की तलाश का सिलसिला जारी रखूंगी।
10 साल पहले खोया था महिला का पति
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि बलिया की रहने वाली जानकी का पति मोतीचंद 10 साल पहले अचानक लापता हो गया था। काफी कोशिशों के बाद उसे वो कहीं नहीं मिला। फिर एक दिन अचानक जानकी अस्पताल जा रही थीं, तो रास्ते में भिखारी की हालत एक विक्षिप्त व्यक्ति को उसने देखा। दिखने में वो मोतीचंद जैसा ही था। महिला को लगा कि वो उसका पति है।
जानकी ये मानकर कि उसे उसका खोया पति मिल गया है, काफी भावुक हो गई। उसे ऐसा लगा कि मानों उसकी जिंदगी में दोबारा सारी खुशियां लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर जानकी की उस व्यक्ति को गले लगाते, रोते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग भी काफी इमोशनल होने लगे।
घर पहुंचने पर सामने आया सच
हालांकि जानकी की ये खुशियां चंद ही घंटों टिक पाईं। क्योंकि जब वह उस व्यक्ति को घर लेकर आई तो पूरा का पूरा मामला ही पलट गया। जिस व्यक्ति को जानकी अपना पति समझकर घर ले आई थीं, वो असल में कोई और ही निकला।
दरअसल, घर आकर जानकी ने जब वो निशान जो मोतीचंद के शरीर पर थे, उन्हें ढूंढा तो वो नहीं मिले, जिसके बाद उसे शक हुआ। जांच करने पर मालूम चला कि वो व्यक्ति असल में राहुल नाम का कोई व्यक्ति है, जो दो महीने पहले घर से लापता हो गया था। महिला ने राहुल के परिजनों से संपर्क किया और उसे परिवारवालों को सौंप दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ