Gujarat: एक्सीडेंट देखने जुटी थी भीड़, तभी भीड़ में घुसी बेकाबू जगुआर 9 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार, कई लोग घायल...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Gujarat: एक्सीडेंट देखने जुटी थी भीड़, तभी भीड़ में घुसी बेकाबू जगुआर 9 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार, कई लोग घायल...

गुजरात के अहमदाबाद में आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसके बाद मौत के तांडव से पूरा इलाका दहल उठा. अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक लोग घायल हो गए. दरअसल, यह घटना तब हुई, जब एक कार एक्सीडेंट देखने के लिए दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ मौजूद थी, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार जगुआर भीड़ में घुस गई और सबको रौंद दिया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार यानी जगुआर भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. ऐसा बताया जा रहा है कि कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)