मुख्य सचिव ने शुक्रवार को समीक्षा के दौरान कहा कि भर्ती रैली के दौरान कांवड़ यात्रा भी है। रैली से संबंधित जिलों में कानून-व्यवस्था मजबूत रखी जाए। मौसम देखते हुए भर्ती स्थलों पर जलभराव न होने दें। मुख्य सचिव ने कहा कि भती रैली स्थलों पर रहने खाने, शेल्टर आदि के साथ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था हो। भर्ती केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का पंजीकरण हो। डीएम, एडीएम के साथ एसएसपी को नोडल अधिकारी बनाएं।
यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट की परीक्षा 10 से होगी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन 10-12 जुलाई के बीच होगी। परीक्षक प्राप्तांक ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 16 जुलाई तक मुहैया कराएंगे।