फायरिंग करने वाले बदमाशों ने कार शोरूम पर एक पर्ची फेंक 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की है.
अंधाधुंध फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना तिलक नगर इलाके के गणेश नगर स्थित फ्यूजन कार के शोरूम पर हुई है. बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाई. गोली लगने से शोरूम के शीशे टूट गए. टूटे शीशे की चपेट में आकर कुछ लोग चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
घटना में आ रहा भाऊ गैंग का नाम
पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है. शुरूआती जानकारी में फायरिंग की घटना में गैंगस्टर नवीन बाली उर्फ भाऊ गैंग का नाम सामने आ रहा है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग आए थे. उन्होंने पहले कार शोरूम पर एक कर्मचारी को रंगदारी की पर्ची दी. उसके बाद वहां अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी.
कार खरीदने आया ग्राहक हुआ घायल
फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें तीन युवक कार शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारी बताए जा रहे हैं. वहीं, दो लोगों के गोली लगने से टूटे कांच से चोट आई है. इनमें एक कार खरीदने आया ग्राहक और दूसरा शोरूम के साथ बैंक में काम करने वाला कर्मचारी बताया जा रहा है. सभी का इलाज चल रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ