यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट होने से यात्री घबरा गए. उसके बाद फ्लाइट की फिर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट के उदयपुर एयरपोर्ट पर लैडिंग करवाने के बाद उसमें 3 से 4 पैसेंजर बाहर निकले. बताया जा रहा है कि उन यात्रियों ने फ्लाइट में उड़ान भरने से मना कर दिया. लेकिन बाद में तकनीकी चेकअप करने के बाद फिर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
फ्लाइट दोपहर 1 बजे उदयपुर से ही हुई थी रवाना
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 उदयपुर से अपने तय समय पर दोपहर 1 बजे रवाना हुई थी. फ्लाइट में करीब 140 पैसेंजर थे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार करीब 10 मिनट बाद ही फ्लाइट में एक पैसेंजर की मोबाइल बैटरी में अचानक तेज ब्लास्ट हो गया. मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट की आवाज से फ्लाइट में बैठे अन्य यात्रियों में डर का माहौल हो गया.
फ्लाइट का पूरा चेकअप किया गया
हालात देखकर पायलट ने उदयपुर एटीएस से फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत फिर से उदयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. वहां फ्लाइट का पूरा चेकअप किया गया. इस दौरान फ्लाइट में बैठे यात्री काफी घबरा गए. बताया जा रहा है कि तीन से चार पैसेंजर फिर से इस फ्लाइट में उड़ान भरने से मना करते हुए बाहर आ गए. लेकिन बाद में उनको समझा बुझाकर संतुष्ट कर दिया गया.
किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ
फ्लाइट की पूरी तकनीकी जांच पड़ताल के बाद फिर से उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. फ्लाइट की जांच-पड़ताल का यह काम करीब एक घंटे तक चला. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.