एक कॉन्ट्रोवर्शियल रूसी वैज्ञानिक ने दावा किया है कि उसने अपने लिविंग रूम में अपनी ही ब्रेन सर्जरी की है. उसने अपने सपनों को कंट्रोल करने के लिए ब्रेन में एक इलेक्ट्रोड इम्प्लांट किया था. वैज्ञानिक का नाम माइकल रादुगा है. वो एक रूसी रिसर्चर हैं, जिनके पास न्यूरोसर्जरी की क्वालिफिकेशन नहीं है. कथित तौर पर उन्होंने कजाहस्तान में घर पर अपनी ब्रेन सर्जरी की, इस दौरान | उनका एक लीटर खून बह गया. उन्हें ल्यूसिड ड्रीम कंट्रोल करने थे. ये वो सपने होते हैं, जिन्हें देखते वक्त इंसान को मालूम होता है कि वो सपना देख रहा है..
दुगा ने खुद भी ये बात स्वीकार की है कि अपनी DIY सर्जरी के करीब 30 मिनट बाद वो हार मानने को तैयार थे. क्योंकि उनका पहले ही बहुत सारा खून, लगभग एक लीटर बह चुका था और डर था कि कहीं वह बेहोश न हो जाएं. फिर भी, वह कथित तौर पर सर्जरी पूरी करने में कामियाब रहे, स्नान किया और लगभग 10 घंटे तक लगातार काम करते रहे, बिना किसी को पता चले कि उन्होंने क्या किया है.

एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ