सतलज नदी में आई बाढ़ में बहकर एक शख्स पंजाब से पाकिस्तान पहुंच गया. जब वह लाहौर पहुंचा और उसका रेस्क्यू किया गया तो पता चला कि वह गूंगा-बहरा है और वह केवल सांकेतिक भाषा की समझता है. रेस्क्यू के बाद उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है.
पाकिस्तान की रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 50 वर्षीय भारतीय नागरिक गूंगा-बहरा है और सांकेतिक भाषा के माध्यम से बातचीत करता है. उसके हाथ में बने टैटू को देखकर पहचान हुई कि शख्स हिंदू है और बाढ़ का पानी उसे बहाकर यहां ले आया है. कसूर से 70 किमी दूर है लाहौर
रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लाहौर से लगभग 70 | किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला के पास सतलज के बाढ़ के पानी से वह व्यक्ति बहकर पाकिस्तान में चला गया. मेडिकल जांच के बाद शख्स को जांच के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है.