20 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे 8gb ram में बेहतरीन फीचर्स वालें फोन्स, जानिए डिटेल में

Digital media News
By -
2 minute read
0
20 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे 8gb ram में बेहतरीन फीचर्स वालें फोन्स, जानिए डिटेल में 8GB RAM phone in india: फोन खरीदते समय हम कीमत के साथ-साथ अब रैम भी देखते हैं. रैम जितनी ज़्यादा होती है, फोन के हैंग होने का खतरा उतना ही कम रहता है. बाज़ार में आए दिन फोन नए तकनीक के साथ पेश किए जा रहे हैं. ऐसे मे जब नया फोन खरीदने का टाइम आता है तो समझ में ही नहीं आता कि कौन सा फोन खरीदा जाए. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 8जीबी रैम के साथ आते हैं, और इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गई है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है. वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट में AMOLED डिस्प्ले नहीं है. यह 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है.

कितने दिनों के बाद डालना चाहिए Inverter बैटरी में पानी? कंपनी बार-बार बताती है पर ध्यान नहीं देते लोग

Motorola G62 5G: इस फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. Moto G62 में 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है.

Vivo T2X 5G: इस फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. वीवो T2x में 6.59 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, और ये 144Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. पावर सपोर्ट के तौर पर इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Samsung Galaxy M33 5G: इस फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे ग्राहक अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है. Galaxy M33 5G मोबाइल फोन में 6.6 इंच का TFT फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080 x2408 है. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

उमस का नामोनिशान मिटा देगा ये छोटू सा डिवाइस, ऑन करते ही AC की तरह कूल-कूल हो जाएगा कमरा

Realme Narzo 50 Pro 5G: इस फोन को 18,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है. Realme Narzo 50 Pro में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. पावर के लिए रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W डार्ट चार्ज टक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)