घटना को हुए तीन महीने गुजर गए. न आरोपियों ने टस से मस की और न ही किशोरी ने. वजह किशोरी शाकिर के प्यार में अंधी थी. उसने अपने आशिक शाकिर के साथ फिर भी निकाह करने की इच्छा जताई, यह सुन आरोपी शाकिर ने किशोरी से अपना पीछा छुड़ाना चाहा, लेकिन किशोरी निकाह करने की जिद पर अड़ गई. यही वजह थी कि शाकिर ने उसका वीडियो वायरल कर दिया.
किशोरी अपने आशिक शाकिर के साथ पिछले दो साल से वक्त बिता रही थी. किशोरी ने उसी के साथ जीवन गुजारने के सपने देख लिए थे, लेकिन निकाह के लिए शाकिर राजी न था. अपना पीछा छुड़वाने के लिए शाकिर ने अपने साथियों के साथ एक रणनीति बनाई और मात्र 16 साल की किशोरी का जीवन दांव पर लगा दिया.
दो साल की मोहब्बत की ऐसी सजा
शाकिर ने आज से करीब तीन महीने पहले हर दिन की तरह अपनी माशूका को बाइक पर बैठाया और धोखे से जंगलों में ले गया. किशोरी को अपने प्यार पर पूरा विश्वास था. जंगल में ही शारिक ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसी बीच कैमरा चालू कर शाकिर के परिचित आलम, हैदर, पप्पूस जावेद और अन्य युवक भी वहां आ पहुंचे. उन्होंने निर्वस्त्र किशोरी का पूरा वीडियो बनाया. तन ढकने के लिए जिस कपड़े का किशोरी इस्तेमाल कर रही थी, उस कपड़े को भी खींच लिया, लाठी-डंडों से किशोरी को बुरी तरह से पीटा. किशोरी उनसे रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा.
किशोरी के भाई को भेज दिया बहन का वीडियो
पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के परिवार को हुई, तब पीड़िता का परिवार आरोपी के परिवारवालों के पास रिश्ता लेकर गया, ताकि समाज में बच्ची की इज्जत भी बची रहे और मोहब्बत अंजाम तक पहुंच सके, लेकिन आरोपी शाकिर को ये नागवार गुजरा और उसने निकाह के लिए साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस की मानें तो शाकिर ने पीड़िता का वीडियो उसके भाई को भेज दिया था, ताकि वो उसका पीछा छोड़ दे.
पीड़िता की मां ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
घटना के तीन महीने बाद भी जब शाकिर निकाह करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसने और उसके साथियों ने पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़िता की मां ने सीने पर पत्थर रखते हुए थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह तीन आरोपी शाकिर, पप्पू और आलम हैं. बुधवार 26 जुलाई को रात के समय हैदर नाम के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पप्पू, जावेद, आलम, हैदर शोएब और अन्य लोग जो इस मामले में शामिल हैं, इन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया था. अभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि किसने यह वीडियो वायरल की.
आरोपियों में कोई नहीं है पढ़ा-लिखा
मामले की जांच करते हुए आरोपियों के बारे में जब पुलिस ने पता किया तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह सब मजदूरी का काम करते हैं. कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो ज्यादा पढ़ा-लिखा हो. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि बाकी के आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और इन पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी.