Motihari: चार चोरी का बाइक हुआ बरामद।बाईक चोरी गिरोह के सात अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
मोतिहारी।
चार चोरी का बाइक हुआ बरामद।बाईक चोरी गिरोह के सात अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई।सिकरहना एसडीपीओ और ढाका थानाध्यक्ष के द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका मुहल्ले के सिकट्टा पोखर के समीप मिली सफलता।