रंग बिरंगी लेजर लाइट की रोशनी से जगमगा उठा Bharat Mandapam, नहीं हटा पायेंगे नजरें, देखें अद्भुत VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0
रंग बिरंगी लेजर लाइट की रोशनी से जगमगा उठा Bharat Mandapam, नहीं हटा पायेंगे नजरें, देखें अद्भुत VIDEO नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शानदार लाइट शो दिखाया गया। इस दौरान भारत मंडपम तिरंगा रंग की रोशनी से जगमग हो उठा। ड्रोन से पीएम ने किया था 'भारत मंडपम' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने ड्रोन से 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया था। पीएम ने जैसे ही ड्रोन का बटन दबाया ड्रोन उपर गया और भारत मंडपम का बैनर लहराने लगा। उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में सबसे बड़ा म्यूजियम बनेगा।

'भारत मंडपम' में होगा G20 का शिखर सम्मेलन

'भारत मंडपम' में सितंबर में जी20 का शिखर सम्मेलन होगा। यह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा है। इसे बनाने में 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गईं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। 123 एकड़ में फैला भारत मंडपम देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

आईइसीसी काम्प्लेक्स का उद्घाटन कर बोले पीएम-दुनिया की टॉप-3 में होगी भारत की इकॉनमी

पीएम मोदी ने आईइसीसी काम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद भाषण दिया। उन्होंने दावा किया कि देश में तीसरी बार भी मोदी सरकार आ रही है और भारत की अर्थव्यवस्था टॉप-3 में पहुंचेगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य और नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक अद्भुत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है और विहंगम भी है। आज का यह जो अवसर है, इसके पीछे जो कल्पना है और आज हमारी आखों के सामने उस सपने को साकार करते हुए हम देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)