इस शख्स ने अपने ही बच्चे को जन्म दिया है क्योंकि उसकी पार्टनर मेडिकली इसके लिए फिट नहीं थी. वो गर्भवती नहीं हो सकती थी. इस खबर को सुनने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. उनके जहन में ये सवाल आ रहा है कि भला एक पिता कैसे अपने बच्चे को जन्म दे सकता है. लेकिन 27 साल के सैलेब बोल्डन ने ऐसा वाकई में किया है इसके पीछे का कारण ये है कि सैलेब बोल्डन एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. दरअसल वो पहले एक महिला थे और अब पुरुष बनने के लिए अपना इलाज करा रहे हैं. उनका इलाज अब भी जारी है. उनका शरीर काफी हद तक पुरुष वाला हो गया है. लेकिन जब पता चला कि नियाम गर्भवती नहीं हो सकतीं, तो उन्होंने अपने इलाज को कुछ समय के लिए रोक लिया. वो गर्भवती हुए और बच्चे को जन्म दिया. अब वो अपना आगे का इलाज पूरा कराएंगे. बेटी का नाम इलसा राए रखा गया है. सैलेब का कहना है, मैं अन्य ट्रांस लोगों को ये कहना चाहता हूं कि एक बच्चे को कैरी करना गलत नहीं है.'
मां नहीं बल्कि पिता ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने कोख में पाला, जानिए कौन है ये शख्स और कैसे हुआ ये मुमकिन...
By -
जुलाई 22, 20231 minute read
0
मां नहीं बल्कि पिता ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने कोख में पाला, जानिए कौन है ये शख्स और कैसे हुआ ये मुमकिन...
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ