Indigo: आसमान में रास्ता भटक पाकिस्तान में जा घुसी, इंडिगो की फ्लाइट, जानिए क्या रही वजह...

Digital media News
By -
0

Indigo: आसमान में रास्ता भटक पाकिस्तान में जा घुसी, इंडिगो की फ्लाइट, जानिए क्या रही वजह...

 IndiGo Flight: अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रास्ता भटककर पाकिस्तान की ओर चली गई। फ्लाइट पाकिस्तान में लाहौर के पास भटक गई थी। जिसकी वजह खराब मौसम बताई गई है।

घटना 10 जून की है, जब खराब मौसम के कारण इंडिगो का एक विमान अस्थायी रूप से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट शनिवार (10 जून) को लाहौर के नॉर्थ में रात लगभग 7:30 बजे घुसी और रात 8:01 बजे भारत में वापस आ गई।

अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ी फ्लाइट

फ्लाइट 6e-645 ने अमृतसर से लगभग 20:00 बजे उड़ान भरी और लगभग 21:40 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में भटकने के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरी।

घटना की जानकारी देते हुए इंडिगो के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "खराब मौसम के कारण इंडिगो का एक विमान कल (10 जून) अस्थायी रूप से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। फ्लाइट अमृतसर से अहमदाबाद के लिए शेड्यूल की गई थी। यह अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरा।"

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसी

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-645 को खराब मौसम के कारण अटारी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में चली गई।

इस दौरान पाकिस्तान के साथ अमृतसर एटीसी द्वारा टेलीफोन के माध्यम से अच्छी तरह से कोर्डिनेट किया गया था। चालक दल आर/टी पर पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में था और बाद में फ्लाइट को सुरक्षित रूप से अहमदाबाद में उतरा गया।

पाकिस्तान ने क्या कहा, जानिए

इधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) के अधिकारी ने बताया कि ये नई बात नहीं है, क्योंकि खराब मौसम की वजह से इंटरनेशनल स्तर पर ऐसी परमिशन 

source: digital media

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)