वन एवं पर्यावरण विभाग, बिहार सरकार और वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया समेत कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स जू की कवायद रंग लाई है. पश्चिम चंपारण जिले की सीमा में बहने वाली गंडक नदी के तट पर 125 घड़ियालों ने अपनी आंखें खोली हैं. दरअसल इस वर्ष 2023 में गंडक नदी किनारे घड़ियालों के 9 घोंसले मिले थे, जिनसे 125 बच्चों का जन्म हुआ और सभी को सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ा गया है
.वन एवं पर्यावरण विभाग, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया और कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स जू के सहयोग से गंडक नदी में घड़ियाल के 125 बच्चों का सुरक्षित हैचिंग कराया गया है. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ के अधिकारी सुब्रत के बहेरा ने बताया कि गंडक नदी किनारे नौ जगहों पर घड़ियाल के अंडे पाए गए, जिसमें 8 स्थानों पर बिहार में अंडे मिले और एक यूपी के कुशीनगर क्षेत्र में. जिसके बाद किसानों के सहयोग से उसका संरक्षण किया गया.Bihar: गंडक नदी में घड़ियाल के 125 बच्चों को अंडों से निकालकर छोड़ा गया; सामने आया रोमांचित करने वाला वीडियोhttps://t.co/opFU4DcIfd pic.twitter.com/RH8IQSkWaX
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 17, 2023