Alia Bhatt: विलेन के किरदार में दिखीं आलिया भट्ट, रिलीज हुआ 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर, देखें वीडियो
heart Of Stone Trailer: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। कभी वे अपनी फिल्म के प्रमोशन पर तो कभी अपनी बेटी राहा के साथ दिखाई देती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर आलिया का कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। वही एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में आलिया की हाॅलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में वे गल गैडोट के साथ काम करती दिखाई दे रही हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि आलिया हाॅलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।रिलीज हुआ हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर
आलिया के फैंस भी उन्हें हाॅलीवुड फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ। आलिया ने कुछ समय पहले ही अपनी हाॅलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में गल गैडोट शानदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। वे इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं। ट्रेलर को शेयर करते हुए आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा 'हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो रही है।'HEART OF STONE 🔥
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 18, 2023
August 11. @Netflix @NetflixIndia #Tudum pic.twitter.com/cDbIsfMJHz
विलेन के रोल में छा गईं आलिया
रिलीज किए गए इस ट्रेलर की शुरुआत गल गैडोट से होती है, जो कि एक एजेंट के रोल में दिखाई देती हैं। इसके बाद एक्शन सीन्स दिखाए जाते हैं। ट्रेलर में आलिया के सिर्फ 4 से 5 सीन्स ही हैं। उनका लुक और बोलने का अंदाज काफी नेचुरल लग रहा है, जो कि लोगों को पसंद आ रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है। सोशल मीडिया पर ये ट्रेलर जमकर वायरल हो रहा है। आलिया की ये पहली हाॅलीवुड फिल्म है। इससे पहले ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा सहित कई एक्ट्रेस ने हाॅलीवुड डेब्यू किया है। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'राॅकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ