Viral Video: मोर के साथ नाचते दिखे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन देखें वीडियो।
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं, जहां वह कथा के साथ-साथ दिव्य दरबार भी लगा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मोर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोर नाच रहा है और पास में ही खड़े धीरेंद्र शास्त्री मंत्रमुग्ध हैं।आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल
मोर के साथ नाचते बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा मोर पंख खोल कर नाच रहा है और पास में खड़े होकर धीरेंद्र शास्त्री भी नाचते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि बाबा के पास मोदी जी से आगे निकलने की कला है। एक यूजर ने लिखा कि ये भी तो राष्ट्रीय पक्षी है, कैसे ये उसके साथ अपना वीडियो बना सकते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि बाबा जी ऐसा करके कहीं ना कहीं मोर को परेशान कर रहे हैं, इसीलिए वो नाचने की जगह ध्यान से इन्हें ही देख रहा है।
अहमदाबाद में मोर के साथ नृत्य करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री महाराज ka वीडियो हुआ वायरल @indiatvnews @bageshwardham #viralvideo #ViralVideos pic.twitter.com/k0Mkj0SzW2
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) May 29, 2023
प्रीति सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि क्या लिखूं आप की तारीफ में मेरे अल्फाज कम पड़ रहे हैं आप की मासूमियत देखकर। शुभलक्ष्मी नाम की यूजर ने लिखा कि उनकी सकारात्मक उर्जा से ही मोर उनके सामने नाच रहा है, वरना पास में जाते ही वहां से भाग जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोर से ज्यादा तो हमारे गुरुजी पंख फैला रहे हैं। गजब दृश्य है.।
बता दें कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों गुजरात में हैं, जहां वह सूरत में कथा कर रहे हैं। हजारों की संख्या में भक्त उनकी कथा सुनने पहुंच रहे हैं। इसी बीच उनका यह वीडियो सामने आया है। इससे पहले सूरत में ही कथा के दौरान शास्त्री ने कहा था कि हम पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं।