Viral Video: पटना में पिस्टल पर डिस्को का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी फराऱ, शादी समारोह में डांसर्स के सामने की फायरिंग
बिहार के पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर फीमेल डांसर्स के बीच झूमते हुए फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो दीघा में पोलसन रोड का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.जानकारी के अनुसार, पटना में एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. शादी समारोह में फीमेल डांसर्स का डांस चल रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति पिस्टल थामे हुए स्टेज पर पहुंच गया. वह फीमेल डांसर्स के बीच झूमने लगा और साथ ही फायरिंग भी करने लगा.
पटना में आयोजित शादी समारोह के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान पटना के बाहरी इलाके नकटा दियारा पंचायत के सरपंच विमल राय के रूप में हुई है. वीडियो में विमल राय उस मंच पर पहुंचता है, जहां शादी समारोह के दौरान डांस चल रहा था.
पिस्टल निकालकर की फायरिंग तो मच गया हड़कंप, इधर-उधर बचने लगे लोग
इसके बाद उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इससे मंच पर मौजूद डांसर्स के साथ लोगों में भगदड़ मच गई. डांस कर रही कलाकार बचने के लिए कोने में पहुंच गई. पटना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विमल राय के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है. घटना के बाद से विमल राय फरार हो गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ