Viral Video: जिप्सी सवार पर्यटकों पर बाघिन ने किया हमला, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, देखिए VIDEO
पर्यटकों के गलत व्यवहार से अब जानवर भी खफा होने लगे हैं। पार्कों और जू में घूमते हुए पयर्टकों के व्यवहार पर ही अब जानवरों का व्यवहार निर्भर कर रहा है। कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग में यह मामला सामने आया है। आपको बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर हमलावर हो गई थी।बाघिन का पर्यटकों के हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। इस घटना को देखते हुए विभाग ने टेढ़ा से लेकर सीतावनी जोन तक हाई अलर्ट भी किया था। लेकिन, वन विभाग की जांच में पर्यटकों पर बाघिन के हमले करने का जो कारण सामने आया है, वह यकीनन हैरान करने वाला है।
शुरुआती जांच यह बात सामने आई थी कि कोसी के रेंजर ने बताया कि इस बाघिन के शावक कुछ दिनों पहले उससे बिछड़ गए थे। इस वजह से वह खूंखार हो गई थी। लेकिन, जब मामले की गहनता से जांच की गई तो हकीकत कुछ ओर ही निकलकर सामने आई है। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर हमलावर हो गई थी।
#Watch :कार्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग में शावकों से बिछड़ कर बाघिन आक्रामक हो गई। उसने जिप्सी सवार पर्यटकों पर हमला कर दिया। हाई अलर्ट के बाद पर्यटकों लिए जंगल सफारी बंद कर दी गई है। बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।#RamNagar #CorbettJungleSafari #Tiger pic.twitter.com/TN1G3GmAdy
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 26, 2023
बच्चों के साथ घूम रही बाघिन को देखने के बाद पर्यटकों व्यवहार बदल गया, जिसके चलते बाघिन आक्रमक हो गई थी। वनाधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि 25 अप्रैल को करीब दोपहर दो बजे पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी के लिए जा रहा थी।
ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों ने अपनी जिप्सी रोक दी और शोर मचाने लगे। बच्चों के साथ घूम रही बाघिन खतरा महसूस करते हुए अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर दौड़ने लगी। हालांकि, कुछ देर बाद बाघिन जंगल की ओर लौट गई।
बाघिन अपने बच्चों के साथ है। वन अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों का व्यवहार अगर ठीक रहता तो वह आक्रमक नहीं होती।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रासलैंड क्षेत्र में एक बाघिन घूम रही है, उसके साथ बच्चे भी हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाघिन काफी सतर्क है।