Viral Video: बेंगलुरु में PM मोदी के मेगा रोड शो में पहुंचे 'बजरंगबली', देखिए VIDEO
शनिवार को बेंगलुरु में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो में हिस्सा लिया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। जिसमें 13 विधानसभाएं कवर की गई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए पीएम मोदी का यह मेगा रोड शो काफी अहम है। इसके लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। रोड शो के बाद पीएम मोदी दो जनसभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं। बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान 'बजरंगबली' भी नजर आए। रोड शो के दौरान एक शख्स ने 'बजरंगबली' की वेशभूषा में हिस्सा लिया। दरअसल, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर पिछले दिनों से काफी विवाद चल रहा है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनाने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। जिस पर पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं।कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तमाम पार्टियों के दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं। एक तरफ बीजेपी यहां सत्ता रिपीट कर नया इतिहास रचने जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की नजरें बीजेपी के किले को भेदने की है। दोनों की दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। 10 मई को राज्य में वोटिंग होनी है और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसका नजारा शनिवार को बेंगलुरु की सड़कों पर देखने को मिला, जब पीएम मोदी का मेगा रोड शो निकला।
पीएम के रोड शो में 'बजरंगबली'
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में 'बजरंगबली' भी नजर आए। राज्य में चल रहे बजरंग दल को लेकर विवाद के बीच एक शख्स 'बजरंगबली' की वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान सभी की नजरें शख्स पर टिकी। यह शख्स इस वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहा।
#WATCH | Amid Bajrang Dal ban row, a person dressed up as Lord Hanuman was seen during PM Narendra Modi's roadshow in Bengaluru pic.twitter.com/dDgIE6j26g
— ANI (@ANI) May 6, 2023
बजरंग दल विवाद
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राज्य में सरकार बनाने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। कांग्रेस ने कहा कि यदि उनकी सरकार राज्य में बनती है तो वे बजरंग दल को बैन करेंगे। कांग्रेस अपनी इस घोषणा से फंस गया। पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम मोदी ने तो जनसभा के दौरान कहा कि अतीत में उन्होंने भगवान राम को ताले में बंद किया था। उनको उनसे समस्या थी। अब वे उन लोगों को ताले में बंद करना चाहते हैं जो बजरंग बली का नाम लेते हैं।
Read more news like this on
Digital media news