Viral Video: आमने-सामने आते ही देखिए कैसे आपस में भिड़ गए दो जंगली हाथी, भयंकर लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
Hathi Ka Video: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले वाइल्ड एनिमल्स वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इन वीडियोज का अपना ही फैन बेस है. कभी दो खूंखार जानवर आपस में ही भिड़ पड़ते हैं, तो कभी दो जानवर आपस में प्यार लुटाने लगते हैं. ज्यादातर शेर, चीता और तेंदुआ जैसे जानवर ही खूंखार रूप में नजर आते हैं. वहीं बंदर और हाथी शरारत करते हुए दिख जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो दो जंगली हाथियों से जुड़ा हुआ है. दोनों आमने-सामने आते ही एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं. दोनों के बीच भयंकर लड़ाई को देख जंगल में सन्नाटा पसर जाता है. सारे जानवर इधर-उधर भागने लगते हैं. वीडियो आते ही वायरल होने लगा है.दो हाथियों की लड़ाई
वैसे तो आमतौर पर हाथी काफी शांत जानवर माने जाते हैं. मगर इन्हें गुस्सा आने पर आसमान सिर पर उठा लेते हैं. एक बार अगर ये किसी पर चिढ़ जाएं तो फिर उसकी हालत खराब करके ही मानते हैं फिर चाहे वो शेर ही क्यों ना हो. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आ रहा है. इसमें देखेंगे कि जंगल में दो हाथी अपने-अपने रास्ते जाते हुए आमने-सामने आ जाते हैं. फिर क्या था दोनों का गुस्सा उफान पर आ गया. देखते ही देखते जंगल में दोनों हाथियों के बीच तगड़ी भिड़ंत शुरू हो गई. दोनों पहले सिर टकराने लगे और एक दूसरे को धकेलने लगे. दोनों इस दौरान आपस में दांत भी उलझाते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर देखें हाथियों की लड़ाई.
Clash of Titans !!
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) May 4, 2023
VC: WA forward @rameshpandeyifs @susantananda3 pic.twitter.com/CSD71uBHYV
काफी देर तक लड़ाई के बाद दोनों हाथी अपने-अपने रास्ते पर चले जाते हैं. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी साकते बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'टाइटंस के बीच टकराव.' हाथियों की लड़ाई को देख नेटिजन्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कई लोग इस नजारे को दुर्लभ भी बता रहे हैं. चंद सेकेंड का यह वीडियो करीब 7 हजार व्यूज ला चुका है. धीरे-धीरे इस संख्या में इजाफा ही हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 58 रिट्वीट, 3 कोट्स, 9 बुकमार्क के अलावा 400 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ