Ludhiana Gas Leak: मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख, और घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार, केंद्र सरकार का एलान...
लुधियाना के रिहायशी इलाके में जहरीली गैस की चपेट में आने से रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख प्रकट किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है जबकि प्रभावित लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। सोमवार को पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी।गौरतलब है कि रविवार को यह हादसा हुआ था। इसमें जान गंवाने वाले 11 लोगों में से पांच एक ही परिवार से थे जबकि 12 को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इससे पहले पंजाब सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया था।
नल का पानी पीने से कतरा रहे लोग
ग्यासपुरा इलाके के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र की सीवरेज लाइन में औद्योगिक कचरे मिलना आम बात है। इसका असर पीने वाले पानी में भी नजर आता है। यही कारण है कि जहरीली गैस हादसे के बाद लोग नलों का पानी पीने से कतरा रहे हैं और दूसरे इलाकों से पीने का पानी भरकर ला रहे हैं।
इलाके के लोगों का कहना है कि जिस घातक औद्योगिक कचरे की दुर्गंध मात्र से चलते फिरते लोग लाश बन गए तो हो सकता है कि इस जानलेवा केमिकल के कुछ अंश पानी में भी मिले हो। ऐसे में इलाके के ज्यादातर लोग पानी पीने से भी डरने लगे हैं।
Source: digital media