मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. पताही थाना क्षेत्र में गम्हरिया गांव के मक्के की खेत से लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पताही थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी राजमंगल ठाकुर के खेत से शव मिलने के बाद घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक की पहचान झुन्ना सिंह (पिता स्व. अजय सिंह) के रुप में की गई. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और पताही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. वहां पहुंचकर पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी लेकर घटना के छानबीन में जुट गई है.