Bihar: बिहार के युवकों का कारनामा, छाप डाले 500 और 200 रूपये के नकली नोट,1 लाख 77 हजार के नकली नोट हुए बरामद।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Bihar: बिहार के युवकों का कारनामा, छाप डाले 500 और 200 रूपये के नकली नोट,1 लाख 77 हजार के नकली नोट हुए बरामद।

नई दिल्ली। अभी तक यही माना जाता रहा है कि भारतीय मुद्रा के नकली नोट पाकिस्तान से छपकर भारत में सर्कुलेट किए जाते हैं, लेकिन यह भ्रम निकला. क्योंकि भारत के ही बिहार राज्य के युवकों 500 रूपये और 200 रूपये के नकली नोट छाप डाले. इतना ही नहीं बल्कि इन नोटों को वो मार्केट में भी चलाने वाले थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए. नकली नोट छापने वाले युवक बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी कर रहे है. यह मामला श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके का है. यहां पर स्थित राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं.

पुलिस को यहां पर नकली नोट के साथ शराब की कई बोतलें भी मिली हैं. खबर है कि यहां पर अवैध शराब का धंधा भी किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को राजाराम अपार्टमेंट में छापा मारा था. उन्होंने नकली नोट का धंधा करने वाले 2 छात्रों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने अपार्टमेंट से 1 लाख 77 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. पकड़े गए ये नकली नोट 500 और 200 के हैं. इसी के साथ आधे छपे नकली नोट, प्रिंटर, केमिकल, और जाली नोट के कागज के बंडल भी जब्त किए गए हैं.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवादा निवासी रत्न यादव और कटिहार निवासी याकूब खान के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि जब टीम छापा मारने गई तो उन्हें देखकर दोनों आरोपी अपार्टमेंट से नीचे कूद गए. ऊंचाई ज्यादा होने के कारण दोनों को काफी चोट भी लगी. पुलिस ने उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल लेकर पहुंचाया. उनका पहले इलाज करवाया जा सके. इसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि दोनों ही स्टूडेंट हैं और वे BPSC की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी उनसे पूछताछ जारी है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं और छात्र भी इस गिरोह में शामिल हैं या नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)