Viral Video: आगरा में अपने जन्मदिन के मौके पर 'नेता जी' ने लहराई तलवार, फिर काटे पूरे 12 केक, वीडियो वायरल

Digital media News
By -
0

Viral Video: आगरा में अपने जन्मदिन के मौके पर 'नेता जी' ने लहराई तलवार, फिर काटे पूरे 12 केक, वीडियो वायरल

 Viral उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक 'नेता जी' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित तौर पर नेता शहर के व्यवस्त इलाके में एक एसयूवी कार के ऊपर खड़े होकर तलवार लहराते हुए अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके प्रशंसक और समर्थक वीडियो बना रहे हैं।

आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के पास की घटना

जानकारी के मुताबिक मामला आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के पास थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर का है। यहां के एक चौराहे पर एक शख्स का जन्मदिन मनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पर एक हिंदुवादी नेता एसयूवी गाड़ी की छत पर खड़ा है। गाड़ी के बोनट पर लाइन से कई केक रखे हैं।

अमिताभ ठाकुर की पार्टी का भी पदाधिकारी

इसी दौरान नेता के समर्थक उसे एक तलवार पकड़ाते हैं। वह गाड़ी पर खड़े होकर ही तलवार लहराता है और फिर तलवार से एक एक करके दर्जनभर केक को काटता है। मौके पर खड़े उसके साथ वीडिया बनाने में मशगूल हैं।

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को हिंदुवादी नेता रौनक ठाकुर बताया गया है। बताया गया है कि रौनक ठाकुर रि. आईएएस अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार नेता का भी पदाधिकारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)